पढ़ाई के लिए time table कैसे बनाएं || study time table kaise banaye? | Study tips 2025
Study time table kaise banaye | पढ़ने के लिए टाइम टेबल कैसे बनाएं
Study time table 2025
Time table बनाते हुए किन बातों का ध्यान रखना है।
- Goal
- Get up early
- Timing
- Exercise
- Study table
- Breaks
- Study materials
- Subject priority
- Environment
- Time for games
Goal :
एक अच्छा टाइम टेबल बनाने के लिए आपके पास सबसे खेल एक अच्छा goal or target होना चाहिए तभी आप उसके हिसाब से टाइम टेबल बना पाएंगे. आपको अपने लिए goal set करने होगे और उन्हीं को ध्यान में रखकर टाइम टेबल बनाना है इसलिए अगर अभी तक आपने gaol सेट नहीं किया है तो अब करिए.
Get up early :
कहते है कि सुबह का समय सबसे best होता है चाहे वो पढ़ाई के लिए हो या किसी ओर काम के लिए इसलिए सुबह जल्दी उठना बहुत अच्छा होता है. सुबह जल्दी उठने के बहुत सारे फायदे होते है एक तो आपका दिन बहुत अच्छा गुजरता है आपको fresh feel होता है दूसरा आपके पास अब पहले के मुकाबले थोड़ा टाइम ज्यादा होगा किसी भी काम को करने के लिए. सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपके काम की प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी इसलिए सुबह जल्दी उठने का टाइम भी आप अपने टाइम टेबल में एड करेंगे.
Time :
एक अच्छे टाइम टेबल के लिए आपको समय का बहुत ध्यान रखना है . आपको पहले देखना होगा कि आप किस समय में पढ़ना पसंद है जैसे कि कुछ लोगों को रात को पढ़ना अच्छा लगता है तो किसी को सुबह. अब आपको तय करना है कि आपको किस टाइम पढ़ना है ताकि टाइम टेबल भी उसी हिसाब से तैयार करे.
Exercise :
आज के टाइम में physical exercise बहुत जरूरी है आज के समय में हर काम मशीन से होने लगा है जिसकी वजह से हमारा शरीर कोई भी physical exercise की तरफ जाता ही नहीं है. इसलिए आपको अपने टाइम टेबल में exercise लिए टाइम भी mention करना होगा ज्यादा नहीं तो कम से कम डेली 30 मिनट चाहे वो walking हो या कुछ ओर जो आपको पसंद हो.
Study table :
बच्चों को आदत होती है कि वो बेड पर बैठ कर या सोते सोते स्टडी करते है जो सबसे बड़ी गलती है इससे न सिर्फ पढ़ाई पर गलत प्रभाव पड़ता है बल्कि हमारी सेहत पर भी नेगेटिव प्रभाव पड़ता है इसीलिए study हमेशा study table पर ही करे अगर study table नहीं है तो आप नीचे बैठ कर भी पढ़ सकते है ओर अपना टाइम टेबल अपने सामने चिपका लीजिए.
Brekas :
पढ़ाई के दौरान ब्रेक्स बहुत जरूरी होते है ताकि आपका माइंड फ्रेस रहे इसलिए टाइम टेबल बनाते वक्त छोटे छोटे ब्रेक्स को include करना ना भुले.
Study materials :
पढ़ने के लिए आप study material एक जगह अच्छे से इकट्ठा करके रख लीजिए ताकि पढ़ते टाइम आपको सारी books एक जगह मिल जाए जिससे आपका टाइम भी waste नहीं होगा.
Subject priority :
Subject priority बहुत जरूरी है . सब्जेक्ट को आप दो तरीके से priority दे सकते है. एक तो अपने interest हिसाब से ओर दूसरा सब्जेक्ट के importance हिसाब से. जैसे जो सब्जेक्ट सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट आप पहले नंबर पर रखे ताकि सबसे ज्यादा मार्क्स वाले सब्जेक्ट आपके कंप्लीट हों जाए. इसी हिसाब से आप अपना टाइम टेबल सेट करेंगे.
Environmemt :
आज ज्यादातर स्टूडेंट्स लाइब्रेरी में जाकर पढ़ना ज्यादा पसन्द करते है क्योंकि वहां पर पढ़ाई का एक माहौल होता है ओर आप डिस्ट्रैक्ट नहीं होते इसलिए आपको भी एक अच्छा माहौल चाहिए ताकि आपक फोकस study पर रहे.
Time for Games :
आज पढ़ाई के साथ साथ गेम्स के दूसरी एक्टिवी भी उतनी ही जरूरी है इसलिए अपने टाइम टेबल में गेम्स के लिए भी टाइम सेट करे.






Post a Comment