1 महीने में सिलेबस कैसे खत्म करे? || 1 mhine mein kaise kre syllabus cover || study tips

 1 महीने में कैसे करे सिलेबस खत्म |study tips






एक महीने में कैसे करे पूरा सिलेबस खत्म?


क्या आपका भी सिलेबस अभी बहुत सारा रहता है जिसे आपको कंप्लीट करना है? अगर हां तो के इस पोस्ट में यही जानेंगे कि कैसे इतना सारा सिलेबस हम कम से कम टाइम में कंप्लीट कर सकते है ओर सिर्फ कंप्लीट ही नहीं अच्छे स्कोर भी पा सकते है. 

हमारा मकसद सिर्फ सिलेबस खत्म करना ही नहीं है बल्कि अच्छे मार्क्स लाना भी है ओर इसके लिए हमें smart work करना होगा ताकि कम समय में हम अच्छे से अपने सिलेबस को कंप्लीट कर पाएं.

जल्दी सिलेबस खत्म करना है तो कुछ टिप्स यहां दी गई है जो आपकी मदद करेगी.



कम समय में पूरा सिलेबस कैसे कंप्लीट करें?


  • Sylbuss ko analyze kre: 

सबसे पहले आपको अपने सिलेबस को अच्छे से देखना होगा और समझना होगा कि आखिर आपको पढ़ना क्या है. इसके लिए आपको जो भी सब्जेक्ट पढ़ना है उसके टॉपिक्स को identify करना होगा और उसको एक अलग page पर लिख लीजिए और जब भी आप पढ़ने बैठे तो उसे अपने पास रखे ताकि आपको पता रहे कि क्या पढ़ना है ओर कितना पढ़ना है ये आपका टाइम वेस्ट होने से बचाएगा.

  • Parts banaye: 

अपने सिलेबस को कुछ parts में devide कर ले ताकि आपको समझने में आसानी हो. अपने सिलेबस को 3 parts में divide करे - पहला जो बहुत dificult हो दूसरा जो medium हो ओर तीसरा जो बिल्कुल आसान हो ये आपके हिसाब से आप कर सकते है. सबसे पहले आपको मुश्किल वाला करना है क्योंकि आसान वाला तो आप एंड टाइम में भी करलेंगे इसीलिए सबसे मुश्किल पार्ट आपको सबसे पहले खत्म है. इसी तरह आपको सारे parts कंप्लीट करने है.


You may read this: पढ़ने में मन कैसे लगाएं?


  • Time table : 

Study करने के लिए time table बनाना बहुत जरूरी है ओर तब तो ओर भी जरूरी है जब आपके पास टाइम बहुत कम है आपके एग्जाम पास में है तब आपको आपको अपने हिसाब से टाइम टेबल बनाना बहुत जरूरी हो जाता है. Time table ऐसा होना चाहिए जिसमें आप पढ़ने में सहज हो. अगर आप 12 घंटों का टाइम टेबल बना लिया कर आप पढ़ रहे है सिर्फ 2 घंटे तो फिर कोई फायदा नहीं है इसलिए जितना आप आराम से पढ़ पाओ उतना ही बनाओ और साथ में इस बात का भी ध्यान रखना है कि इस टाइम में आपका सिलेबस भी कंप्लीट होजाए.



  • Notes banaye : 
अगर कम समय में ज्यादा सिलेबस खत्म करना है तो shorts notes बहुत जरूरी है जिससे आप revision बहुत आसानी से कर पाएंगे वो भी कम समय में. नोट्स आप खुद बनाए तो बेस्ट है अगर आपके पास टाइम भी है तो आप किसी ओर के नोट्स भी use कर सकते है लेकिन अपने पास हर सब्जेक्ट के shorts notes होने चाहिए.

  • PYQ : 

Previous year question paper आपको जितने हो सकते है solve करने है. क्योंकि इससे आपके काफी सारे टॉपिक्स कवर हो जाते है ओर आपको question का pattern भी पता चलता है . Pyq is must. 

Student life




  • Revision : 
जितना हो सकता है उतना रिविजन करे क्योंकि बार बार पढ़ने से चीजें आपके दिमाग में बैठ है ओर आप कन्फ्यूज भी नहीं होते हो. हर टॉपिक को आपको 3,4 बार revise जरूर करना है.  


Consistency :
आपको  consistency break नहीं करनी है . आपको डेली पढ़ना होगा चाहे किसी दिन आप थोड़ा कम पढ़ ले लेकिन पढ़ना जरूर है इससे आपको मोटिवेशन मिलेगा और आपका mind divert नहीं होगा आपका फोकस study पर रहेगा. 


Target :

आपके daily अपने लिए कुछ target set करने होगे और उनको achive करना है. Daily target achieve करने के बाद आपको खुद को कुछ reward देना है जैसे कोई song सुन लिया या कोई short movie देख ली. इससे आपका माइंड फ्रेश रहेगा और ज्यादा पढ़ने के लिए मोटिवेट करेगा. डेली target set करने है ओर उन्हें पूरे कर है. 





ये है कुछ tips जो आपको कम समय में सिलेबस कंप्लीट करने में हेल्प करेंगे.



FAQ

Q. क्या 1 महीने में सिलेबस पूरा हो सकता है

Ans. हां, बिल्कुल हो सकता है अगर अच्छे से मेहनत करे तो.

Q. Sylbuss जल्दी से कैसे कंप्लीट करे?

Ans. Daily target set करके or consistency को maintain रख कर किया जा सकता है.

Q. क्या एक दिन में सिलेबस पूरा हो सकता है?

Ans. ये निर्भर करता है कि सिलेबस कितना है.


You may like this: 2025 में कम समय में ज्यादा पैसा कैसे कमाएं?

  • Syllabus ke sabse important topics kaunse hain?

  • Kaunse topics exam me zyada frequently aate hain?

  • Ek din me kitne chapters ya topics cover karne ka target rakhna hai?

  • Kaunse topics ko sabse pehle complete karna chahiye?


Jai Shree Shyam 



No comments

Powered by Blogger.