Motivational shayri in hindi | बेस्ट मोटिवेशनल शायरी | shayari

 Motivational shayari in Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिंदी में


प्रेरणा (मोटिवेशन) एक ऐसी शक्ति है जो हमें लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए उत्साहित करती है। यह हमें कठिनाइयों के बावजूद अपनी मेहनत और परिश्रम को जारी रखने के लिए प्रेरित करती है। जीवन में कई बार हमें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, लेकिन सही दिशा में प्रेरणा हमें अपने सपनों को पूरा करने के लिए हिम्मत देती है


मुसीबतें चाहे जितनी भी हो, रास्ते हमेशा मिलते है,

प्रेरणा की ज्योति जलाए रखो, सपने कभी नहीं छूटते 


  Top motivational shayari in Hindi|| मोटिवेशनल शायरी 



काम करो ऐसा की एक पहचान बन जाए,

हर कदम ऐसा चलो की निशान बन जाए,

यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,

जिंदगी जियो इस कदर की मिसाल बन जाए।




मंजिल क्या है, रास्ता क्या है?

होंसला हो तो फासला क्या है।


वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,

इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे, 

कल क्या होगा कभी मत सोचो,

क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे।



न पूछो कि मेरी मंजिल कहा है,

अभी तो सफर का इरादा किया है,

न हारूंगा होंसला उम्र भर,

ये मैने खुद से वादा किया है।



सोचने से कहा मिलते है,

तमन्नाओं के शहर,

चलना भी जरूरी है ,

मंजिल को पाने के लिए।



बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता,

पत्थर पर जब तक चोट न पड़े,

तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता।


कभी खुद से मिलकर देखो,

कभी खुद संग चल कर देखो,

जमाने की भीड़ में किसकी तलाश करोगे तुम,

कभी तो खुद से मिल कर देखो।



अपने हौंसले बुलंद कर,

मंजिल बहुत करीब है,

बस आगे बढ़ता जा,

यह मंजिल ही तेरा नसीब है।


जीत की खातिर बस जुनून चाहिए,

जिस में उबाल हो ऐसा खून चाहिए,

ये आसमान भी आ जाएगा जमीन पर,

बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए।



हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं,

हमसे जमाना खुद है ,

जमाने से हम नहीं।



हीरे की काबिलियत रखते हो,

तो अंधेरे में चमका करो,

रोशनी में तो कांच भी,

चमका करते है।

No comments

Powered by Blogger.